क्या आप भी घर बैठे बिना Investment के रुपये कमाना चाहते है, तो Affiliate Marketing आपके लिए Best है। Affiliate Marketing से आप घर मे बैठे – बैठे ही महीनों के लाखों रुपए कमा सकते है, तो चलिए जानते है कैसे? और क्या है यह Affiliate Marketing?
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate Marketing एक ऐसा Marketing Portal है जिसकी मदद से हम किसी Product को Promote करते और जब वो हमारे द्वारा sell होती है तो हमें उस Product का कुछ Percent Commission मिलता है। इस पूरे Process में हम एक Distributor की भूमिका निभाते है। इन Marketing Products को Promote करने के लिए हम अपने Blog, Website, YouTube, Social Media Platforms और यहाँ तक की Forums की सहायता भी ले सकते है। यह घर बैठे कमाई करने का सबसे अच्छा साधन है। इसके लिए आपको सिर्फ बहुत Huge Traffic की जरूरत होती है।
Affiliate Marketing कैसे काम करता है?
आपने Amazon और Flipkart के Affiliate Marketing Platforms के बारे में तो सुना ही होगा, मैं आपको इन्ही का Example देता हूँ। जैसा की आप में से काफी लोग इन Platforms का Use भी कर रहे होंगे। इसमें आपको जिस भी Product का promotion करना होता है आपको सबसे पहले उसका Affiliate लिंक निकालना होता है फिर उस Link को आपको Short करके Share करना होता है। आप कभी भी Direct लिंक Share न करें। जब भी कोई उन links पर click करके आपके Promoted Products को Buy करेगा तब आपको Commission मिलेगा। तो अब आप समझ चुके होंगे की यह कैसे काम करता है।
Affiliate Marketing Platforms पर Account कैसे बनाये?
मैं आपका समय नहीं बर्बाद करवाना चाहता, आपको कैसे Affiliate Account बनाना है इस बारे में हज़ारों Videos YouTube पर available आप जा कर उन्हें देख सकते है। अगर मैं यहाँ पर आपको Account बनाना बताऊंगा तो यह post बहुत लंबा हो जाएगा।
7 Great Tips To Grow Sales
अब मैं आपको अपने कुछ Tips बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने Sales में Huge Increase देख सकेंगे। मैं आपको पहले ही बता दु की यह सारे Tips Time Taken है इसमें आपको सबर रखना होगा।
1. अपने Niche को खोजे
अगर आप हर महीनों लाखों रुपए कमान चाहते हो तो आप Affiliate Marketing के लिए एक Website खोल सकते है। यह आपकी Earning को कई गुना बढ़ा सकता है। जिसके लिए आपको Niche Select करना जरूरी है। आप सभी Product को Promote नहीं कर सकते इसलिए सबसे पहले आपको एक Niche Select करनी होगी और अपने Promotion वाले Product का Review देना होगा, जिससे आपके Product के sell होने के Chances कई गुना बढ़ जाते है।
2. YouTube Channel बनाये
अपने Product को YouTube पर Promote करें। YouTube एक ऐसा Active platform है जहाँ आपको Ture Buyers मिलते है। जिसकी मदद से आप अपने Sales के Growth को बढ़ा सकेंगे। यह जरूरी है की आप अपना YouTube Channel उसी niche पर बनाये जिस niche पर आपका Blog हो। YouTube Channel पर आप Product का Review कर के भी sales को बढ़ा सकते हो।
3. E-Books
आज के Time में E-Books की Growth अपने Top पर है जो की आगे कई सालों तक रहने वाली है। आप इसका लाभ उठा सकते हो अपने Affiliate Marketing के Career को आगे बढ़ने के लिए। आप अपने Reviews की E-Books बनाइए और उसे Free में लोगों तक भेजिये जो की E-Books पढ़ना पसंद करते है और साथ ही उन E-Books को अपने Website और अपने YouTube के द्वारा भी Promote करें।
4. Mailing Lists
Affiliate Marketing तब बहुत आसान हो जाती है जब हम उसके Digital Marketing को Implement करने लगते है जैसे की Email Marketing जिसके अंदर Mailing Lists आता है। जब आप अपना Website Start करोगें तो वहाँ पर आपके Posts पर Comment भी आएंगे, वहीं Comment आपके Sales को बढ़ने में मदद कर सकेंगे। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना सिर्फ उन लोगों के Emails की Lists बनानी है जो की आपके Posts पर Comment करते है और फिर उन्हें अपने Products के बारे में Time to time update करते रहना है। यह तरीका भी आपके Sales को increase कर सकता है।
5. Facebook Page और Facebook Group
अपने Blog के नाम को लेकर आप Facebook Page और Group बनाये और लोगों को उन्हें join करने को कहें। अपने Website और Blog को भी इनसे link करवा दे, जिससे आपके Blog पर आने वाला visitor आपके Facebook पर भी Active रहे। इससे भी आप बहुत अच्छी Growth कर सकते हो।
6. Paid Marketing
Paid Marketing Perform करने के लिए आपको SEM (Search Engine Marketing) आनी ही चाहिए। मैंने SEM से पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर आप समझ सकते है की आपको कैसे क्या करना है। Paid Marketing आप सभी Products का नहीं कर सकते इसलिए आप सिर्फ उन Products का ही करें जिसमे Commission ज्यादा हो। खासकर ClickBank के लिए आप Paid Marketing का use कर सकते हो।
7. Mobile Application
Mobile Application भी एक अच्छा Source है अपने Sales को Increase करने का, आप चाहे तो अपने Website की तरह ही Mobile App बना कर अपनी Website की Reach बढ़ा सकते हो जैसे ही आपकी Website की Reach बढ़ेगी वैसे ही आपके Sales की Reach भी बढ़ेगे।
Mistakes जो आपको Affiliate Marketing में नहीं करना है!
1. अपने Passion और Intrest के साथ जाये
कभी भी आपको Affiliate Marketing में अपने Interest के According to ही Product का Review करना है। जिस चीज़ में आप अच्छे हो, जिस चीज़ में आप लोगों को Convince कर सके वहीं चीज़ चुने। इसलिए मैंने आपको सबसे पहले यही कहा की आपको एक niche select करना होगा। Affiliate Marketing बिल्कुल भी Difficult नहीं है अगर आप Strategies बनाये तो।
2. Direct Links Share न करें
काफी लोगों के पास ना ही Website होता है ना ही YouTube Channel ऐसे में वो Direct Link Share करने लगते है वो भी बिना Short किये जो की काफी गलत है। इससे आपका Affiliate Account Suspend भी हो सकता है। इसलिए अगर आप Long Term का सोच रहे है तोऐसी गलतियां कभी मत करें।
3. Wrong Product को Choose ना करें
Promotion के लिए कभी भी ऐसे Products को Choose ना करें जो की आपके Niche से related ना हो और ना ही उन Sales को Promote करें जिनका Commission काम हो। ऐसे में आपकी मेहनत बेकार चली जाती।
Best Affiliate Marketing Platforms with High Commissions
एफिलिएट नेटवर्क्स | होस्टिंग | फाइनेंस | हेल्थ और फिटनेस | फोरेक्स | डेटिंग |
---|---|---|---|---|---|
Affiliate Window | Dreamhost | Regal Assets | SellHealth | Best Forex Partners | FriendFinder |
FriendShareAsale | Cloudways | Colmex Pro | Market Health | Forex Club | eHarmony |
Flexoffers | Bluehost | Peer Street | MoreNiche | Finmax | Cupide.com |
TradeDoubler | Inmotion Hosting | Ally Invest | Yoga International | 8Binary.com | Match |
Viglink | Flywheel | CIT Bank | TRX | AVA Trade | EliteSingles |
JVZoo | LiquidWeb | Barclays US Online Savings | Nike | Orbex | Parship |
Rakuten | WP Engine | Lending Tree | NASM | Forex Mentor | Jdate |
Clickbank | A2 Hosting | LifeLock | GNC | BlackBull Markets | Silver Singles |
SkimLinks | SiteGround | BBVA Banks | BeachBody | Infinite Profit System | People Media |
Warrior Plus | Hostinger | USAA Credit Cards | Fitbit | Ticker Tocker | Cupid Media |
Clickbank Earning Proof

Amazon Earning Proof





Conclusion
दोस्तों तो यह थे मेरे कुछ ऐसे Tips जिनकी मदद से आप Affiliate marketing के Career में एक अच्छा शुरुवात कर सकते है साथ ही आप Starting से ही Earning भी कर सकते है। यह Article उन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी था जो लोग Affiliate Marketing के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। मैं आशा करता हूं की आपको मेरा यह article अच्छा लगा होगा।
Hello Friends, मेरा नाम Suraj Jha है और मैं “Divineseo” का Founder हूँ , मैं पिछले २ सालो से Digital Marketing, Affiliate Marketing, Email Marketing जैसे Fields के बारे में study कर रहा हूँ इस वेबसाइट पर मैंने अपने expriences को शेयर किया है
Pingback: Off-Page SEO Kya Hai Kaise Karte Hai Best 6 Techniques
Pingback: On-Page SEO क्या है? कैसे काम करता है? जाने Great 14 Factors
Pingback: Online Paisa Kamaye:-18 Easy Way से घर पर बैठे-बैठे
Pingback: 22 Best WordPress Plugin In Hindi -
Pingback: Website Se Paise Kamaye new Proven Ways in Hindi 2020 -
Pingback: Email Marketing क्या है? Best Ultimate Guide In Hindi 2020
Pingback: SEO क्या है? | Basic To Advanced Level 2020
Pingback: SEMrush Free 1 Month Trial अभी जाके Sign Up करें Free में 2020 - DivineSEO
Pingback: Online Paise Kaise Kamaye इन Free 5 तरीकों से? जाने अभी