Skip to content

DivineSEO

Menu
  • हिंदी में

Instagram Account Delete कैसे करें 4 Easy Step By Step Guide

By Suraj Jha October 15, 2020 हिंदी में 2 Comments

Instagram जिसे आज के समय मे 1 Billion के भी ज्यादा लोग Download करके Use कर रहे है। Instagram सिर्फ एक Social Media Platform है इसे काफी Influencers Marketing का Hub भी मानते है। Instagram Account अब सिर्फ Photo Sharing का मध्याम नहीं रहा, अब बड़े बड़े brand इसे अपने Business को भी Grow करने में भी use करने लगे है। अब हम अपने Main Topic पर आते है। क्या आप अपने Instagram Account Delete या Deactivate करना चाहते है? 

Table of Contents

  • Delete और Deactivate में अंतर
  • Instagram Account Deactivate Kaise Kare?
  • Instagram Account Delete Kaise Kare?
  • अपने Instagram Data को Download करें 
  • FAQ About Deleting Instagram Account 
  • Conclusion 

Delete और Deactivate में अंतर

अगर आप अपने Instagram Account को Delete करते है तो आप कभी भी उसे दुबारा Open नहीं कर पाएंगे। मतलब वो Account हमेशा के लिए Delete हो जाएगा, आपके Followers, Photos सब कुछ Delete हो जाएंगे। 

अगर आप अपने Account को Deactivate करते है तो क्या उसे दुबारा कुछ घंटों के बाद आपके Login Details को डालकर दुबारा Open कर सकते हो। यह Temporary Disable जैसा होता है। आपका Account तब तक नहीं Activate होता है जब तक आप दुबारा खुद से Login नहीं करते। 

9 Horror Instagram Marketing Mistakes In Hindi

Instagram Account Deactivate Kaise Kare?

अगर आप अपने Instagram Account को Deactivate करना चाहते है तो यह Instagram के Mobile App से संभव नहीं है। इसके लिए आपको आपके Android Phone के Browser (Recommended Chrome, Firefox) में जाना होगा। अगर आपके पास PC, Laptop है तो आप उसमें भी Instagram Official Website को खोल सकते है। 

उसके बाद आपको मेरे द्वारा दिये गए Steps को Follow करना है। आपको में एक और बात बताना चाहता हूं की Instagram के Policy के मुताबित आप एक हफ्ते में सिर्फ एक बार अपने Account को Deactivate कर सकते है। 

1. अपने Instagram Account को खोले उसके बाद Right Side पे आपको आपकी Profile Image दिख रही होगी उसपे Click करें। 

after login instagram account

2. Click करते ही तीन Option नज़र आएंगे, वहाँ पर आपको Edit Profile के Option पे जाना है। 

click on profile icon

3. जैसे ही आप इसे Click करेंगे आपके सामने आपके Instagram Account के Details Show होंगे। अब आपको Scroll Down करना है।

your profile

जैसे ही आप Scroll Down करेंगे आपको आपको नीचे में Right Side की तरफ “Temporary Deactivation My Account” का Option नज़र आएगा। आप आपको वहाँ पर Click कर देने है।

Temporary Deactivation My Account

4. अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा, यहाँ पर आपको अपने Instagram Account Deactivate करने का Reason बताना होगा। उसके बाद अपने Account के Password को Fill करना होगा। उसके बाद नीचे आपके सामने एक Button Highlight होगा “Deactivate Account” जिसे आपको click कर देना है। 

temporarily disable my account

इस Account को आप अगर खोलना चाहते है तो कुछ घंटों बाद आप इसे अपने Username और Password को डालकर खोल सकते है। 

Instagram Account Delete Kaise Kare?

Instagram Account को Delete करने के लिए भी आपको Web Browser या PC अथवा Laptop का Use करना होगा। चलिए जानते है की आपको क्या क्या Step perform करना है।

1. अपने Instagram Account को Browser में Login कर ले।

2. Instagram Account के “Delete Your Account Page” पे जाए। फिर नीचे Scroll करें और अपने “Reason” बताये की किस कारण आप Instagram छोड़ रहे है। 

delete your accout

3. उसी के नीचे अपने Instagram Account का Password डाले और “Permanently Delete My Account” पर Click करें। 

4. अब आपका Instagram Account Delete हो चुका है। 

your account has been removed

यह Delete Account अब कभी Recover नहीं हो सकता है। इसलिए आप चाहे तो अपने Instagram के Data को Download कर सकते है। 

अपने Instagram Data को Download करें 

अपने Account को Permanently Delete करने से पहले आपको अपने Data को Instagram Account से Download कर लेना चाहिए क्योंकि एक बार अगर आपका Existing Account Delete हो गया तो आप उसे दुबारा Recover नहीं कर सकते। आप अपने Photos Videos और भी बहुत से Important Information को  Download कर सकते है। 

1. Instagram Account पे जाए और “Setting” के Option पर click करें। 

2. “Privacy And Security” के Tab में जाये और “Request Download” के Option पर Click करें। 

3. उस Email Address को Fill करें जिस पर आपको अपने Instagram के Download का Link चाहिए। वहाँ पर Instagram 48 Hours में आपको Instagram का पूरा Data भेज देगा। 

4. उस Email में दिये गए Link को खोलकर अपने Instagram के Data को Download कर ले। 

How To Grow Instagram Followers In Hindi

FAQ About Deleting Instagram Account 

1. क्या Instagram Account Disable करना या Delete करना एक बात है? 

नहीं, आपका Account Disable एक Limited-Time के लिए होता है, वहीं दूसरी तरफ Delete एक Permanent तरीका है आपके Account को Delete करने का। एक बार delete करने के बाद आप अपने Account को Recover नही कर पायंगे लेकिन Disable होने के बाद आप अपने Account को कुछ घंटों के बाद ही फिर से Activate कर सकते है। 

2. क्या मेरे Followers को Notification जाएगा मेरे Account के Delete होने का? 

नहीं, पर Instagram से आपके सारे Comments disappear हो जाएंगे। मतलब आपके Followers को Directly नहीं लेकिन Indirectly पता लग जायेगा। 

3. क्या Instagram App को Phone से Delete करने से आपका Account Delete हो जाएगा?

नही, ऐसा नहीं होता, अपने Account को delete करने के लिए आपको ऊपर दिए गए Steps को Follow करना ही होगा। 

4. मेरे Account को Delete करने के बाद क्या मेरा Username कोई और use कर पायेगा? 

नहीं, आपके Account के Delete होने के बाद कोई भी आपका Username नहीं use कर पायेगा। 

5. मैं अपने account को कितनी बार Deactivate कर सकता हूं? 

आप अपने Account को एक हफ्ते में सिर्फ एक बार Deactivate कर सकते है। 

6. क्या मैं अपने Deactivate Account को Delete कर सकता हूँ? 

नहीं, सबसे पहले आपको अपने Account को Active करना होगा उसके बाद आप उसे Delete कर सकते है। 

Conclusion 

आप इन दो तरीकों से अपने Account को Delete या Deactivate कर सकते है। मैं आशा करता हूं की आपको मेरा यह Post अच्छा लगा होगा और आपको इस Post से कुछ मदद मिली होगी। अगर आपका हमारे इस Post से Related कोई Question है तो हमें नीचे Comment Section में बताए। 

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Reddit (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • More
  • Click to print (Opens in new window)
  • Click to share on Tumblr (Opens in new window)
  • Click to share on Pocket (Opens in new window)
  • Click to share on Skype (Opens in new window)
Tags:Instagram Account Delete

Related Posts

SSC Full Form In Hindi

SSC Full Form In Hindi A To Z Complete Detail 2020

Keyword Cannibalization kya hai

Keyword Cannibalization क्या है | “Horror” SEO Practice 2020

email marketing kya hai

Email Marketing क्या है? Best Ultimate Guide In Hindi 2020

About Author

Suraj Jha

Hello Friends, मेरा नाम Suraj Jha है और मैं "Divineseo" का Founder हूँ , मैं पिछले २ सालो से Digital Marketing, Affiliate Marketing, Email Marketing जैसे Fields के बारे में study कर रहा हूँ इस वेबसाइट पर मैंने अपने expriences को शेयर किया है

2 Comments

  1. Agent October 27, 2020

    efficient

    Reply

Add a Comment

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Your Topic

DivineSEO Copyright © 2021.
Back to Top ↑